news-details

CG : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, बारिश बंद होने का कर रहा थे इंतजार

अंबिकापुर, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ और बारिश हुई। वहीं इसी बीच अंबिकापुर जिले में बड़ी घटना घटी है, यहां बारिश में फंसे एक शिक्षक पर आकाशीय बिजली गिर गई, आस-पास के लोग उन्हें सीतापुर अस्पताल ले गए, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कई स्थानों पर तेज आंधी और तूफान से पेड़ गिर गए, जिससे वि़द्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।

ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ था। वह अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गया था। शनिवार की दोपहर वह रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। इसी बीच मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरु हो गई।

बारिश देख शिक्षक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी स्थित चौक के पास खड़ा हो गया। इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आस-पास के लोगों ने शिक्षक को उठाकर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

सीतापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच पश्चात शिक्षक हरीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनमें मातम पसर गया। वहीं क्षेत्र के शिक्षकों में भी शोक व्याप्त हो गया।


अन्य सम्बंधित खबरें