news-details

महासमुंद जिले में 5 और 6 मई को समाधान शिविर का आयोजन

महासमुंद, बसना, पिथौरा, सरायपाली, तुमगांव, बागबाहरा, नगरीय निकाय सहित पंचायत में होगा आयोजन.  

सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले मे समाधान शिविर का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा। जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी शिविरो के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पहला समाधान शिविर 5 मई को 3 जनपद पंचायत क्षेत्र व एक नगरीय निकाय में आयोजित होगा

5 मई को समाधान शिविर विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर हाई स्कूल भवन में, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी एवं नगरीय निकाय तुमगांव अंतर्गत भाटापारा डोम शेड वार्ड क्रमांक 14 में आयोजित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत गोपालपुर शिविर में अठारगुड़ी, भीथीडीह, चारभांठा, गोपालपुर, खैरखुंटा, किशनपुर, लहरौद, लाखगढ़, पिलवापाली, राजसेवैयाखुर्द, सरकड़ा, टेका, लक्ष्मीपुर, डोंगरीपाली एवं अमलीडीह के ग्रामीणजनों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत कोमाखान शिविर में बागबाहराकला, बकमा, बसूलाडबरी, भालूचूंवा, बिहाझर, घुंचापालीकला, घोयनाबाहराकला, कसीबाहरा, खोपली, कोमाखान, कुलिया, सिवनीकला, सुवरमार, टोंगोपानिकला एवं सोनपुटी के ग्रामीणजन अपने मांग व समस्याओं से संबंधित समाधान पा सकेंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत बिरकोनी शिविर में अछरीडीह, बडगांव, बम्हनी, बरौंडाबाजार, बेलसोडा, बिरकोनी, चिंगरौद, घोड़ारी, लाफिनखुर्द, मुड़ेना, नादगांव एवं बरबसपुर तथा नगर पंचायत तुमगांव वार्ड क्रमांक 14 शिविर में डॉ.अंबेडकर वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, राजेंद्र प्रसाद वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, पंडित दीनदयाल नगर वार्ड व राजीव गांधी वार्ड के नागरिकों का मांग एवं शिकायतों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

दूसरे दिन 6 मई 2025 को समाधान शिविर

6 मई को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकेरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर आयोजित होगा। जिसमें गनेकेरा शिविर में ग्राम पंचायत भैंसाखुरी, बाराडोली, बरगांव, बिटांगीपाली, चंदखुरी, दुरूगपाली, गनेकेरा, खेमड़ा, कोलिहादेवरी, नौगड़ी, पथीयापाली, रसोड़ा, भठोरी, खटखटी व छिर्राचुंवा तथा ग्राम पंचायत केंदुवा शिविर में ग्राम पंचायत आंवलाचक्का, बहरापाली, बिजातीपाली, बिरकोल, बोड़ेसरा, दर्राभांटा, डूडूमचुंवा, जलपुर, जम्हारी, केंदुवा, कोसमपाली, मोहनमुड़ा, नवागढ़, रिसेकेला के ग्रामीणजन अपने समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें