
महासमुंद जिला द्वारा पुणे में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर शानदार पंथी नृत्य.
महासमुंद, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालयों के महासमुंद जिला से चार व्याख्याता अश्वनी धीवर पीएम श्री सेजेस तुमगांव, लखविंदर छाबड़ा पीएम श्री सेजेस बागबाहरा, लखपति पटेल पीएम श्री सेजेस पिथौरा, योगेश प्रधान पीएम श्री सेजेस बसना, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER, PUNE) में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सहभागिता दिया.
यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया. आशीष गौतम पीएम समन्वयक छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में. महासमुंद जिला के चार शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित किया. जिसमे पुराने न्यूज़ पेपर से एक्टिविटी द्वारा त्रिभुज, चतुर्भुज, वर्ग के कांसेप्ट, लेसर लाइट एक्टिविटी, थ्री डी पेन से चस्मा निर्माण, थ्री डी प्रिंटर से डायग्राम बनाना, इलेक्ट्रिक चॉक मशीन से मटका निर्माण, टेलीस्कोप से दिन में तारों एवं ग्रह, उपग्रहो का अवलोकन, तथा जीवविज्ञान, गणित, भौतिकी, तथा रसायन विषय से संबधित बहुत सारे एक्टिविटी को वर्कशॉप में बताया गया.
यह प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है साथ ही शिक्षको के लिए भी उपयोगी हैं. प्रशिक्षण के समापन दिवस में (तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना) से भाग लेने वाले व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रममें छ. ग. के लोक नृत्य पंधी नृत्या का शानदार प्रस्तुतिकरन किया गया.
इस अवसर पर IISER पुणे के डायरेक्टर प्रोफेसर सुनील. एस. भागवत, IISER पुणे के डीन अशोक रुपनर, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद एम. आर. सावंत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, सहायक संचालक नायर, सिन्हा, पीएम श्री स्कूल तुमगांव के प्राचार्य एल. कुरील आदि ने हर्ष वव्यक्त किया.