news-details

पिथौरा : समर क्लास के समापन पर बच्चों का उत्सवर्धन करने आरु साहू होगी शामिल

संस्कार शिक्षण संस्थान आरु साहू को बाल श्री अवार्ड से करेगी सम्मानित

पिथौरा, संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा द्वारा आयोजित 40 दिवसीय निःशुल्क मल्टी टैलेंट समर क्लासेस के समापन समारोह 5 मई को सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान समारोह गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित होगी। आयोजन समिति के डायरेक्टर सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के उभरते बाल कलाकार छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू बच्चों के उत्सवर्धन एवं मोटिवेट करने के लिए उपस्थित रहेगी। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जन्मी और यही की संस्कृति में रची बसी आरू साहू ने अपनी मधुर आवाज तथा कला के दम पर बहुत कम उम्र में प्रदेश के संगीत प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। उनकी गायकीय में न केवल लोक संगीत की मिठास है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक अटूट संकल्प भी है। इस आयोजन में संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बाल श्रीअवार्ड से सम्मानित भी करेगी। तथा बच्चों को गायन के क्षेत्र में मार्गदर्शन करेगी। इस आयोजन को लेकर संस्कार शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी गौरव चंद्राकर,राजा बाबू उपाध्याय, संतोष गुप्ता ,अनिल पटनायक,संस्कार संस्थान की टीम,डुप्लीकेशन साहू वह अन्य सभी पदाधिकारी कार्यक्रम की बड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं ।


अन्य सम्बंधित खबरें