
महासमुंद : सुशासन तिहार में तेजराम और महेन्द्र को मिली नई ऋण पुस्तिका एवं खेमराज को किसान किताब
सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में उपतहसील भंवरपुर के ग्राम खोगसा निवासी कृषक तेजराम एवं महेन्द्र ने अपनी पुरानी एवं जीर्ण-शीर्ण ऋण पुस्तिकाओं के स्थान पर द्वितीय प्रति की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों की इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही की गई, जिसके फलस्वरूप दोनों कृषकों को उपतहसील कार्यालय में उनकी नई ऋण पुस्तिकाएं प्रदान की गईं।
इसी प्रकार तहसील कोमाखान के ग्राम बकमा निवासी कृषक खेमराज पिता नारायण पटेल ने भी सुशासन तिहार के दौरान किसान किताब के लिए आवेदन किया था। राजस्व अधिकारी द्वारा उनके आवेदन का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं और उन्हें उनकी किसान किताब प्रदान की गई। इस दस्तावेज से उन्हें अब भूमि संबंधी जानकारी, ऋण प्रक्रिया, कृषि योजनाओं में सहभागिता तथा विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में सुविधा प्राप्त होगी।प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से प्रभावित होकर किसानों ने संतोष व्यक्त किया और सुशासन तिहार की पहल की सराहना की है।