महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जशपुरनगर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के
निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में संविधान की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए भारतीय
नागरिकों को प्राप्त मतदान के अधिकार की अक्षुण्णता और उसके महत्व को रेखांकित
करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसी क्रम में जशपुर
जिले के अग्रणी शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय में धूमधाम से राष्ट्रीय
मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
यह आयोजन कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिग मास्क ,सेनेटाइजर की पूर्ण व्यवस्था सहित किया गया।जहां देश के भावी नागरिक जागरूक आगामी मतदाता के रूप में महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों का समूह उपस्थित था। महाविद्यलय के प्राचार्य एवं जिला स्तरीय स्वीप समिति के सदस्य डॉ विजय रक्षित ने कहा कि आजाद भारत में मतदान का अधिकार आम आबादी को उसके होने का एहसास और प्रजातंत्र में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका का अहसास कराता है। इस कॉर्यक्रम में डॉ विनय कुमार तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ के लिए उद्बोधित किया। सभी ने हर स्थिति में मतदान करने का सनकल्प लिया। इस आवसर पर प्रो डीआर राठिया,प्रो जेआर भगत, डॉ टीके राय,प्रो कीर्ति किरण केरकट्टा, प्रो रिजवान खातून, प्रो डॉ एआर पैंकरा ,नव संकल्प के डॉ मिथलेश कुमार पाठक संस्थान की रत्ना गुरु, मनीष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कांसाबेल जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी ली शपथ।