
CG: 780 तीर्थयात्री उज्जैन के लिए हुए रवाना.
अंबिकापुर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत गुरुवार को सरगुजा संभाग के लगभग 800 दर्शनार्थी उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ हेतु भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रवाना हुए. महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने फीता काटकर एवं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दर्शनार्थियों को रवाना किया. इसमें अंबिकापुर जिले के 206 दर्शनार्थी शामिल हैं. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तीर्थयात्रियों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया.
इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के दर्शनार्थियों को लेकर ट्रेन रवाना हो रही है. दर्शनार्थी उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन करेंगे. हम सभी की इच्छा होती है कि तीर्थ यात्रा पर जाएं, लेकिन कुछ कारणों से नहीं जा पाते.
ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गई थी. अब यह योजना हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा पुन: शुरू की गई है. योजना का लाभ अब वृद्धजनों के साथ ही दिव्यांग एवं विधवा परित्यक्ता महिलाओं को भी प्राप्त होगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से ट्रेन के अंदर मुलाकात कर यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से जिला सरगुजा एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के श्रद्धालु रवाना हुए. मंत्री राजवाड़े स्वयं दर्शनार्थियों के साथ ट्रेन में बैठकर सूरजपुर जिले हेतु रवाना हुई. उन्होंने सूरजपुर रेलवे स्टेशन से सूरजपुर जिले के दर्शनार्थियों तथा आगे बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से कोरिया एवं एमसीबी जिले के दर्शनार्थियों को रवाना किया.