नल जल योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी फूटा, ग्रामीणों ने टंकी बदलने की मांग की
जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली पंचायत भवन के सामने लगे बोरीगं में नल जल योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लेट लगाया गया है. जिससे घर घर नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई किया जाना है. ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य से ग्रामीण जन असंतुष्ट हैं.
ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार के द्वारा बोरीगं में पानी टंकी लगाया गया है वह फूटा हुआ है. जिससे टंकी से पानी निकल जा रहा है. ग्रामीण लोगों का कहना है कि बोरीगं में पानी भी कम है दो से तीन घंटे मोटर चलती है. पेय जल कि घर-घर पूर्ति नहीं हो पायेगा पानी टंकी लगा है उसे दूसरा लगाया जाये नहीं तो सब ग्रामीण मिल कर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं. वहीं फोन सम्पर्क के मध्यम से पीएचसी विभाग बगीचा से हमने बात की तो पीएचसी विभाग का कहना है कि तत्काल पानी टंकी बदली और पेयजल की पूर्ति करवाया जायेगा.