news-details

अरपा महोत्सव 2022: मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में महोत्सव का होगा आयोजन

07 फरवरी 2022 जिला गठन के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर अरपा महोत्सव 2022 मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल कि अध्यक्षता में मल्टी पर्पस स्कूल मैदान पेण्ड्रा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 10 फरवरी को सुबह 11 बजे गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता, 11.30 बजे महिला रस्साकसी प्रतियोगता और दोपहर 12 बजे कबड्डी प्रदर्शन मैच रखा गया है। मुख्य कार्यक्रम के आयोजन अंतर्गत 4 बजे राजगीत गायन और मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास के करकमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ एवं द्वीप प्रज्वलन किया जाएगा।

इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रदर्शन, डंडा नृत्य, बार नृत्य, बस्तरिया मोर संगवारी नृत्य प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण आदि शामिल है। अरपा महोत्सव कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, बिलासपुर सांसद अरूण साव, मरवाही विधायक डॉ. के.के. धु्रव, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि आदि शामिल होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें