जिले में डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत युवा कांग्रेस बनाएगी 15 हजार नए सदस्य
जीपीएम जिले अंर्तगत मरवाही ब्लॉक के सद्भावना भवन में रविवार को डिज़िटल मेंबरशिप एवं 1 बूथ 10 यूथ को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुआ...
दरअसल यूथ कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है इस अभियान को गति देने अब इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. कांग्रेस पार्टी में कांग्रेसियों की संख्या बढ़ाने सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस सह प्रभारी एकता ठाकुर और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी जीपीएम जिले के मरवाही पहुंचे. जहां सदभावना भवन में युवा कांग्रेसियों को डिजिटल सदस्यता अभियान को गति देने 1 बूथ 10 यूथ के फार्मूले पर काम करने का लक्ष्य दिया, जिसमे जीपीएम जिले में 15 हजार नए सदस्य बनाये जाने है।
वही इसके पूर्व जीपीएम जिले के मरवाही विधानसभा में डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक शामिल होने पहुचे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी , राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी छत्तीसगढ़ एकता ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम , संभाग प्रभारी सजमान बाग , जिला प्रभारी अमित जैन , जिला सहप्रभारी लक्ष्मीकांत भास्कर, प्रदेश महासचिव आशीष मोनू अवस्थी, अशोक राजवाल का स्वागत जिला युवा कांग्रेस जीपीएम के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोटमी, रूमगा, करगीकला एवं मरवाही में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य रूप से स्वागत भी किया गया।
इस समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष अमन शर्मा , जिला महासचिव-सुल्तान खान, प्रदेश सचिव भोला नायक, सहसचिव नवल लहरे, पंकज तिवारी, राकेश मसीह, नारायण शर्मा, अर्चना पोर्ते, राजेन्द्र ताम्रकार, ख़ूबदास लहरे, जिला उपाध्यक्ष- सौभाग्य सिंह ठाकुर, नवीन जायसवाल, आशीष सोनी, विधानसभा अध्यक्ष- सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयोजक- भुनेश्वर सेन, अर्पित राय, महेश करसाल, राजेश यादव, नितिन राय, ब्लॉक अध्यक्ष- राजेश पुरी, सरवर फारूकी, जिला सचिव-अजय पुलस्त, सिद्धार्थ काशीपुरी, शुभम बघेल, शिवम साहू, कुं. तारा मार्को, सागर पटेल, सुनील ठाकुर, लक्की श्याम, राजकमल गुप्ता, फगुन तिलगंम, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, परमेश्वर कश्यप, प्रदीप मराबी, पुष्पराज डायमंड, सूरजभान, विजय प्रताप, शुभम भानू, सेबू, लल्लन केंवट, अजय श्याम, सौरभ साहू,राहुल तिवारी, नीलेश गुर्जर सहित अन्य साथी उपस्थित रहे.