news-details

प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला डाहीबहरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक श्री पशुपति नाथ पाण्डेय, सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सोनी, सहायक शिक्षक श्री दिनेश राठौर और सहायक शिक्षक श्री नोहर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए एवं शाला बंद पाया गया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 03 के विपरीत, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता है। 

सभी शिक्षकों को अनुपस्थिति मानते हुये अवैतनिक किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें। समयावधि में एवं संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें