news-details

जशपुरनगर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए विकास मेला, शिविर का हुआ आयोजन

बैनर लगाकर विभागीय योजनाओं के संबंध में दी जा रही है जानकारी 

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जशपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए विकास मेला, शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी एवं जनपद पंचायत सीईओ बगीचा विनोद सिंह एवं छ: पंचायत सचिव एवं सरपंच उपसरपंच पंच गण एवं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक2 B.D.C शिशुपाल यादव पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार उपस्थित रहे पहाड़ी कोरवा के सदस्यों के आवेदनों एवं प्राथमिकता के साथ सुना गया साथ ही गंभीरता के साथ उनके समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरधापाठ एवं सभी छे ग्राम पंचायत समिलीत है( 1)ग्राम पंचायत रौनी (2)ग्राम पंचायत छिछली (3)ग्राम पंचायत कुरकुरीया( 4)ग्राम पंचायत भडीया( 5)ग्राम पंचायत मुढी(6) ग्राम पंचायत सरधापाठ सम्मिलित शिविर आयोजित की गई। शिविर में विभिन्न विभागों (1)नशा मुक्ति विभाग (2)ग्रामीण विकास विभाग (3)राजस्व विभाग (4)आदि म जाति विभाग (5)समग्र शिक्षा विभाग (6)उद्यान विभाग (7)पशु धन विभाग(8) स्वास्थय विभाग (9)आयुष विभाग (10)डिजिटल (11)इंडिया विभाग (12)महिला एवं बाल विकास विभाग(13) श्रम विभाग (14)क्रेडा विभाग (15)विधुत विभाग (16)खाद्य विभाग (17)पीएचई विभाग उपस्थिति रहे अपने विभाग का स्टॉल लगाकर उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें