news-details

विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार बड़े बड़े दावे कर रही है,स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदला जा रहा है और इससे शिक्षा का स्तर सुधारने के दावे किए जा रहे हैं पर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरकारी पारा पेन्ड्रा को अंग्रेजी माध्यम कि मान्यता तो दे दी गई किन्तु आजतक यहाँ एक भी शिक्षक तो छोड़िए भृत्य की भी नियुक्ति नहीं हुई है, जबकि विद्यालय में 185 छात्र छात्राएं अध्ययन रत है.

इस विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रखर तिवारी के नेतृत्व में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोलू राठौर ने जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय को स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी का ध्यान गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन तथा शैक्षणिक स्तर पर सुधार की ओर भी आकर्षित किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें