news-details

जीपीएम नवगठित जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 138 रिक्त विभिन्न पदों में सीधी भर्ती

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ,नवगठित जिले के स्थानीय निवासी युवाओं के लिए शासकीय नोकरी के लिए द्वार खुल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में 138 रिक्त विभिन्न पदों को सीधी भर्ती से भरने विज्ञापन जारी किया गया है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अंतर्गत जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने मंगाया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी के पद (फार्मासिस्ट ग्रेड-02. ड्रेसर ग्रेड-01, ड्रेसर ग्रेड-02 लैब असिस्टेंट डार्करूम असिस्टेंट ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरूष) एवं चतुर्थ श्रेणी के पद (भृत्य, वार्ड ब्यॉय, वार्ड आया, चौकीदार, ओ.टी. अटेण्डेट, धोबी, स्वीपर) कुल 138 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाडी के पात्र स्थानीय निवासियों से विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेबसाइट https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का प्रारंभिक तिथि 5 मई प्रातः 11 बजे से, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का अंतिम तिथि 24 मई रात्रि 11:59 बजे तक, ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 25 से 27 मई तक निर्धारित है।

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन डाटा के आधार पर अनंतिम प्रावीण्य सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अभ्यर्थी अनतिम प्रावीण्य सूची पर दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रस्तुत कर सकेंगे। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम प्रावीण्य सूची का प्रकाशन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेबसाइट https://sjssbbilaspur.costate.gov.in पर किया जाएगा। उपरोक्तानुसार चयन / नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि विभाग द्वारा जारी विज्ञापन शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता नियम एवं शर्तों आदि का अवलोकन विशेष कनिष्ठ कमचारी चयन बोर्ड बिलासपुर की वेबसाइट https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिये जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्रों का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व किया जायेगा तथा सही पाये जाने पर हो अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिये विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का स्वयं का होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें