
सरायपाली : 17 साल सेवा देने के पश्चात सैनिक धर्मेंद्र चौधरी रिटायर होकर पहली बार पहुंचे सरायपाली, हुआ भव्य स्वागत
हेमंत
वैष्णव, सरायपाली : भारतीय सेना में 17 साल सेवा देने के पश्चात सैनिक धर्मेंद्र
चौधरी रिटायर होकर पहली बार सरायपाली पहुंचे जहां सरायपाली वासियों द्वारा बैंड
बाजा डीजे के साथ उनका स्वागत पुष्प मालाओं के साथ किया गया सैनिक धर्मेंद्र चौधरी
जो कि सरायपाली नगर पालिका के पूर्व कर्मचारी स्वर्गी केशव प्रसाद चौधरी के पुत्र
हैं जिनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली में हुई तथा उनका पैतृक
ग्राम बिरकोल सरायपाली है तथा वर्तमान वह सराईपाली के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी
है.
सैनिक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि 17 साल सैनिक के रूप में देश सेवा करने का उन्हें अवसर मिला इस दौरान चाइना बॉर्डर जो की बर्फीला इलाका है इसके अलावा पंजाब राजस्थान जम्मू कश्मीर (आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र) श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के संरक्षण में भी उनकी ड्यूटी लगी तथा दिल्ली में आर्मी परेड गणतंत्र दिवस परेड तथा स्वतंत्रता दिवस परेड में भी उन्होंने भाग लिया.
शहरवासियों
द्वारा घंटेश्वरी मंदिर चौक में फूलों से सजी हुई जिप्सी में अपने फौजी भाई
धर्मेंद्र चौधरी को बैठा कर रैली के रूप में जय स्तंभ चौक तक आए सर्वप्रथम नगर
पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल तथा थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा फोजी भाई धर्मेंद्र
चौधरी का स्वागत किया गया तथा नगर में जगह-जगह देश भक्ति से ओतप्रोत नगर वासियों
ने धर्मेंद्र चौधरी का पुष्प और फूल मालाओं से स्वागत किया स्काउट गाइड के राज
किशोर दास और उनकी कैडेट्स की टीम ने पूरी रैली को संतुलित करने में अपना योगदान
दिया ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस के जवान भी सक्रिय दिखाई दिए
सामाजिक कार्यकर्ता रूबी सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी फैंसी
ड्रेस में सजाकर फौजी भाई का स्वागत किया.
जय स्तंभ चौक में विभिन्न समाज के
सदस्यों ने तथा नगरपालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना, विकास सिंह, सुरेश भाई, खीर चंद
बारी, भारत लाल चौधरी (दादा) सामाजिक
कार्यकर्ता मुस्तफिज आलम गुड्डू जायसवाल जितेंद्र पटेल, लखेश्वर चौधरी विधायक
प्रतिनिधि बलराम भोई महेंद्र पसायत द्वारा स्वागत किया गया और शाल श्रीफल से
सम्मानित किया गया.
रैली वार्ड क्रमांक 7 तक गई जहां पर वार्ड वासियों तथा वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सीता सतपथी द्वारा, फौजी भाई धर्मेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया गया रैली के दौरान धर्मेंद्र चौधरी के साथ रहे उनके सहपाठी तथा नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने कहा कि यह बहुत ही गौरव का पर है कि एक फौजी भाई 17 साल सेना में देश सेवा करके वापस अपने घर आया है धर्मेंद्र चौधरी को देखकर उनसे प्रेरणा लेकर और युवा भी सेना में जाने के लिए प्रेरित होंगे जिसके लिए हर संभव दिशा निर्देश सहयोग धर्मेंद्र चौधरी भाई करेंगे.