news-details

परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए प्राप्त 15 आवेदनों में 3 आवेदन अपात्र

अपात्र आवेदक 5 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा आपत्ति

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश के परिपालन में जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 15 आवेदकों के द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। आवेदनों की जांच के उपरांत 3 आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर आवेदन अपात्र किया गया है। 12 आवेदको के आवेदन पत्र जांच के उपरांत दस्तावेज पूर्ण पाये गये है।

अपूर्ण दस्तावेज पाए आवेदकों में स्वाती पाण्डेय पुरानी बस्ती पेंड्रा, राघवेन्द्र पाण्डेय ग्राम कुदरी तहसील पेंड्रा एवम संजीव चौधरी ग्राम दानीकुण्डी तहसील मरवाही शामिल हैं। दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर अपात्र आवेदकों द्वारा 5 अगस्त दोपहर एक बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। दस्तावेज पूर्ण पाये गये आवेदकों को परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 के आधार पर परिवहन सुविधा केन्द्र की मानक के आधार पर एक सप्ताह के भीतर स्थापना किया जाना होगा। समय सीमा के बाद जिला परिवहन कार्यलय द्वारा स्थल निरीक्षण कर अगला कार्यवाई किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें