राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर डाक्टरों ने लिया नेत्र दान का संकल्प
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक के अवसर पर आज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम) के द्वारा हॉस्पिटल मे उपस्थित समस्त स्टाफ एवम् मरीजों के परिजनों को नेत्रदान के महत्व को समझाया गया| नेत्रदान कौन एवम् कब कर सकते हैं एवम् कौन ले सकते हैं, के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया|एवम् सभी से नेत्रदान कराने हेतु अपील किया गया| मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी ने मानव जीवन मे आँखों के महत्व के बारे बताये एवम् नेत्रदान जन जागरूपता हेतु अपील किये|कार्यक्रम को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के. के. सोनी, खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला डॉ अभिमन्यू सिंह, डॉ पारस जैन, इकबाल अंशारी ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर सी. एच. सी. पेंड्रा के डॉक्टर्स, समस्त स्टाफ एवम् मरीजों के परिजन उपस्थित थे| सीएमएचओ सभी डॉक्टरों ने नेत्र दान का संकल्प भी लिया।