news-details

संकुल केंद्र थरगांव में तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ रंगारंग समापन

बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत कसडोल विकासखंड के संकुल केंद्र थरगांव में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पुरस्कार वितरण के बाद प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभापति शेख अलीमुद्दीन शरीक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत थरगांव के सरपंच बाबूलाल प्रजापति, ग्राम पंचायत कुशगढ़ के पूर्व सरपंच शेख शमिमुद्दीन तथा शिव साहू, सुनील सागर एवं लक्ष्मण साहू विराजमान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल के नोडल प्राचार्य अश्विनी डड़सेना ने की एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक बालकदास खुटे के द्वारा किया गया।
             
क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल केंद्र थरगांव के 6 प्राथमिक एवं 3 पूर्व माध्यमिक से लगभग 270 बालक-बालिकाओं ने खो-खो, कबड्डी , रिलेरेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सी दौड़, जलेबी दौड़, गोला फेंक ,कुर्सी दौड़ ,एवं फुगड़ी खेलों में भाग लिए, जिसमे प्राथमिक विभाग बालक कबड्डी में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला थरगांव ने प्राप्त किया। बालिका कबड़ी में प्रथम स्थान प्राथमिक शाला कुशगढ़ एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला भानपुर ने हासिल किया।

उच्च प्राथमिक विभाग बालक कबड्डी में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला भानपुर एवं द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला थरगांव ने प्राप्त किया। इसी तरह बालिका कबड्डी में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला थरगांव एवं द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला कुशगढ़ ने प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विभाग व्यक्तिगत खेलों में कुल 12 खेलों में से 10 खेलों में पूर्व माध्यमिक शाला भनपुर ने कब्जा कर लिया। जबकि प्राथमिक विभाग के 12 व्यक्तिगत खेलों में 4 खेलों पर थरगांव ,3 खेलों पर प्राथमिक शाला भानपुर ,2 खेलों में प्राथमिक शाला थरगांव एवं 3 खेलों में प्राथमिक शाला कुशगढ़ ने प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी खेलोन के फाइनल परिणाम आ गये थे। लंच के पश्चात दोपहर 3:30 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेख अलीमुद्दीन ( रज्जु भैया) के कर कमलों से स्कूली पुरस्कार को वितरण किया गया तथा अमन टेंट हाउस थरगांव के द्वारा कॉपी- कलम एवं शील्ड प्रदान किया गया। ईनाम पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल गए। उदबोधन सत्र में मुख्य अतिथि महोदय ने विजयी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को विद्यार्थी जीवन मे सच्ची लगन,कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के साथ रहने की शिक्षा दी। नोडल प्राचार्य अश्विनी डड़सेना ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार ब्यक्त किया।अंत मे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के आग्रह पर शेख अलीमुद्दीन छत्तीसगढ़ी कर्मा गीत पर थिरकने लगे जो सभी के लिए अत्यंत आनंद का पल रहा।
     
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल केंद्र थरगांव के नोडल प्राचार्य अश्विनी डड़सेना,संकुल समन्वयक तेजकुमार चौहान ,प्रधान पाठक साधराम चौधरी , जगतराम खड़िया, हेमलाल साहू, हीरालाल साहू, ब्याख्याता विजय कुमार मुटकिया, नीलाम्बर प्रधान, शिवशंकर साहू, शन्नो साहू, शिक्षक सुमन सिंह नाग, देवनाथ साहू, तिरिथराम जायसवाल, बद्रीनाथ बारीक, विनोद कुमार नायक, राजाराम निराला, सहायक शिक्षक बालकदास खुटे, पिंसा दीवान, सतरूपा यादव, अनिता तम्बोली, सुशील बारीक, पुरुषोत्तम बरिहा, छेलियाराम विशाल, गंगाराम चौहान, अतिथि शिक्षक भगवतप्रसाद साहू, कमलेश चौधरी एवं राजकुमारी डड़सेना का निर्णायक के रूप में विशेष योगदान रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें