news-details

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में छूटे हुए हितग्राहियों का ऑनलाईन एन्ट्री हेतु पोर्टल पुनः प्रारंभ

पोर्टल में डाटा अद्यतीकरण पूर्ण करने हेतु अंतिम तिथि 31 जनवरी

अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाईन प्रकाशन हेतु निर्धारित तिथि 01 फरवरी 2023

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत छूटे एवं नवीन आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि के लिए पोर्टल को पुनः ओपन किया गया है।
भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों की नये आवेदन प्राप्त होने या पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री छूटने के परिपेक्ष्य में अथवा प्राप्त नवीन आवेदनों की डाटा एंट्री हेतु पोर्टल को पुनः ओपन किया गया है। जिसके तहत नवीन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि विगत 06 जनवरी 2023 निर्धारित थी।

इसी प्रकार पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने, आवेदनों के स्वीकृति या अस्वीकृति का ग्राम पंचायत पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा द्वारा निराकरण करने के लिए 26 जनवरी 2023 निर्धारित तिथि थी। तत्पश्चात ग्राम सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में डाटा अद्यतीकरण पूर्ण करने हेतु 31 जनवरी 2023 एवं अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाईन प्रकाशन हेतु 01 फरवरी 2023 निर्धारित है।




अन्य सम्बंधित खबरें