
महासमुंद : बी. कॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया मामला
नयापारा महासमुन्द निवासी बी. कॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को दोपहर 03:05 बजे वह अपने साथी निखिल पंडीत के साथ अपने मोटर सायकल में बैठकर महासमुन्द से बागबाहरा की ओर जा रहा था,
जैसे ही वे बरौंडा चौक महासमुन्द पहुंचा, वहां पर बहुत से लोग रास्ता रोककर बैठे थे. जिसमें से वह प्रदीप चन्द्राकर, चन्द्रहास चन्द्राकर, योगेश सिन्हा, सतपाल पाली, देवेन्द्र चन्द्राकर, रमेश साहू को पहचानता है. वे सभी अपने साथियों के साथ जबरन रास्ते में रोककर चक्का जाम कर दिये थे, जिससे यातायात पूर्ण रूप से रूक गया था.
छात्र द्वारा आवश्यक कार्य से बागबाहरा जाना है कहने पर नही माने और जबरन 01 घंटा तक रास्ते में रोककर रखे थे. वहा पर उपस्थित अतुलेश मेश्राम एवं निखिल पंडीत तथा उपस्थित पुलिस वाले भी उन लोगो को जबरन रास्ते मे रोकने के लिये मना किये, समझाये परंतु वे लोग नहीं माने और वे सभी एक राय होकर नारे बाजी करते हुये चक्का जाम पर बैठे रहे और लोगों को रास्ते में करीब 4 बजे तक रोक कर रखे थे. छात्र ने थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147-IPC, 341-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.