news-details

महासमुन्द : अनावश्यक शो-रूम में आना जाना करने से मना करने पर की मारपीट

महासमुन्द के रायपुर रोड़ स्थित किसान शांति ट्रेक्टर शोरूम में एक युवक को बिना कारण आना-जाना करने से मना करने पर विवाद हो गया. गुस्साए युवक ने शोरूम में काम करने वाले व्यक्ति से मारपीट की. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

वार्ड नं. 09 इसाई पारा तुमगांव रोड महासमुन्द निवासी विनोद जगत ने अपनी शिकायत में बताया है की वह महासमुन्द के रायपुर रोड स्थित किसान शांति ट्रेक्टर शो-रूम में विगत 06 वर्ष से काम करता है, उनके शोरूम के थोडा दूर में नरेन्द्र साहू का ट्रेक्टर गैरेज है, नरेन्द्र साहू का बेटा मंयक उर्फ मुस्सु साहू उनके शोरूम में बिना कारण आना-जाना करता है, जिसे शोरूम के साहब आने-जाने के लिये मना किये थे.

11 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे मंयक उर्फ मुस्सु साहू ट्रेक्टर शोरूम मे आया था, जिसे विनोद क्यो आये हो बोला तो वह विनोद को तुम कौन होते हो पुछने वाले, मना करने वाले कहते हुये मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये विनोद को हाथ मुक्का लात एवं हाथ के कडा से सिर में एवं नाक, दाहिने पैर में मारपीट कर चोट पहुचाया है. शोरूम के स्टाफ देवनाथ साहू, मोरज पटेल, भीमेश देवांगन मारपीट को देखे एवं छुडाये है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मंयक उर्फ मुस्सु साहू के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें