
सांकरा : पैदल जा रहे दो लोगों को बाइक सवार ने मारी ठोकर
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भतकुंदा मेन रोड़ पुल के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे उन्हें चोटें आयी है. ग्राम भतकुंदा निवासी गोंविद नागवंशी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में बताया गया है की 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे बनदुर्गा मंदिर से देवप्रसाद पटेल के साथ अपने घर ग्राम भतकुंदा पैदल जा रहा था. उसी समय मोटर सायकल क्रमांक CG 13 F 7866 का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से आकर गोंविद और उसके साथ चल रहे देवप्रसाद पटेल को ठोकर मार दिया, जिससे उन्हें चोटें आयी है.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें