news-details

मई में लॉन्च होंगे ये 5 शानदार स्मार्टफोन

मई 2023 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इसमें स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल है। साथ ही प्रीमियम से लेकर मिड-बजट और बजट स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, तो आइए आखिर जानते हैं कि इस माह कौन से शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

Google Pixel 7a
संभावित कीमत - 45,990 रुपये
इस स्मार्टफोन 6.1 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन में Sony IMX787 लेंस के साथ 64MP OIS कैमरा मौजूद रहेगा। फोन में कंपनी का खुद का टेंसर G2 चिपसेट दिया जाएगा।

Pixel Fold:
संभावित कीमत - 145,690 रुपये
लॉन्च डेट - 10 मई 2023

गूगल पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही 7.69 इंच का इनर डिस्प्ले होगा। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में कुछ अतिरिक्त पंच-होल कैमरों के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Samsung Galaxy F54
संभावित कीमत - 24,990 रुपये
Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Exynos s5e8835 प्रोसेसर सपोर्ट मिलेगा। फोन में 108 MP प्राइमरी कैमरा मिलेगाथ साथ ही 6.7 इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

Realme 11 Pro
संभावित कीमत - 28,990 रुपये
Realme 11 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में 108MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा।

Realme 11 Pro+
संभावित कीमत - 34,990 रुपये
OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.7-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन 80W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर दिया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें