news-details

सांकरा : ओड़िशा से अवैध शराब परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार

सांकरा पुलिस ने ओड़िशा से छत्तीसगढ़ अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 मई को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम लारीपुर से बहादूरपुर के मध्य रोड़ मोड के पास दो व्यक्ति उडिसा राज्य से अवैध रूप से शराब बिक्री करने छत्तीसगढ़ में परिवहन कर रहा है.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर ग्राम लारीपुर से बहादूरपुर के मध्य रोड मोड़ के पास पहुंची, जहाँ एक मोटर सायकल में दो युवक बीच में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी लेकर बैठा था. पुलिस ने दोनों आरोपी देवराज बरिहा पिता इतवार सिंग बरिहा उम्र 24 साल निवासी ढोढरकसा और डोलेश्वर साहू पिता कुलमणी साहू उम्र 23 साल निवासी जामपाली थाना झारबंद (बरगढ) को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में उडीसा राज्य निर्मित मसाला चिड़ी छाप पीला रंग पाउच में 150 नग एवं सफेद रंग पाउच 200 नग महुआ शराब भरी कुल 350 नग प्रत्येक में 200 ML भरा शराब जुमला 70 लीटर शराब कीमती 9500 रूपये 02. एक लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 9783 मय चाबी इस्तेमाली कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 29500 रूपये जप्त किया गया.

आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया. मामला अजमानतीय होने से हिरासत में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें