
सरायपाली : सेजेस का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड एवं 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली के विद्यार्थियों का बारहवीं बोर्ड एवं दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। 10 वीं में कूल 46 विद्यार्थियों में से 38 ने प्रथम श्रेणी में स्थान बनाकर अपना लोहा मनवाया है । श्वेता पटेल ने 92.6% अंक लेकर संस्था स्तर पर टॉप किया वहीं आयुष साहू ने 92.5% अंक के साथ दूसरा स्थान बनाया और आँचल पटेल ने 92.1% अंक के साथ तृतीय स्थान बनाया है।
बारहवीं कामर्स का वार्षिक परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। कुल 33 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर 24 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया जिसमें ज्योति नायक 89.2% प्रथम स्थान, रंजना प्रधान 88.8%ने द्वितीय स्थान, प्रीति प्रधान 86 % के साथ तृतीय स्थान बनाया है। बारहवीं साइंस समूह का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा । कुल 39 विद्यार्थियों में से 27 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। बारहवीं साइंस ग्रुप में रूचिता साहू 87% प्रथम, प्रियल प्रधान 82% द्वितीय, प्रिया पटेल 80.4% तृतीय स्थान पर रहे।
इस सफलता पर गदगद होकर सेजेस प्राचार्य पी.के.ग्वाल,परीक्षा प्रभारी व्याख्याता नरेश पटेल,पालक समिति अध्यक्ष कमल पटेल,उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल,डॉ आशीष दास,अविनाश सागर,पालक समिति सदस्य अंजली अग्रवाल,रेनू अग्रवाल,मोनी अग्रवाल,चंपालाल डडसेना,आसमां मेमन,बाबा सेन,रूखमण राठिया,जुम्मा उमर, राजेश अग्रवाल एवं व्याख्याता लता साहू,प्रदीप नारायण सेठ,महेश नायक,दिनेश कुमार कर,प्रवीण तिवारी,सुब्रत प्रधान,रेखा पुरोहित,उमा नायक,मनोज पटेल,जलन्धर वर्गे,मीना एस.प्रकाश,हरीश चौधरी,ज्योति सलूजा,पीटीआई मंजिला चौधरी,अतिथि व्याख्याता नोहरसिंह तांडी प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत चौधरी,शिक्षक विनोद कुमार चौधरी,रश्मि राजा,श्यामसुंदर दास,विशिकेशन नैरोजी,गजानंद प्रधान,प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहा.शिक्षक लेखरंजन बी.पात्रो,धनपत सिदार,नेतराम पटेल,भारती सिदार,शोभाराम सिदार, रोहित मुन्ना,अक्षय भोई,नेहा दास,हिमाद्री प्रधान,गुलाब चौहान, सविता सिदार ,केशव प्रसाद चौहान,घसियाराम चौहान सहित पालकों,परिवारजनों आदि ने सफल होनहार,मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।