news-details

पटेवा : शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला पुलिस की गिरफ्त में

पटेवा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध शराब पीने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस को 13 मई को मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम नवागांव का राकेश पुरैना नामक व्यक्ति अपने घर के सामने परछी में आम लोगो को शराब पीने के लिये पानी, डिस्पोजल गिलास, चखना उपलब्ध करा रहा है.

सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम नवागांव में राकेश पुरैना के घर के सामने परछी में दबिश देकर रेड कार्यवाही की, जहां पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गये. पुलिस ने शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते राकेश पुरैना पिता बिसऊहा राम पुरैरा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव को पकड़ा. उसके कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब शराब की खाली पौवा शीशी, 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी एवं 02 नग पानी पाऊच जप्त किया गया.

आरोपी राकेश पुरैना का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने व आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. थाने में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें