news-details

रविवि ने जारी किया बी. कॉम द्वितीय वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बी. कॉम द्वितीय वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम 29 जून को घोषित कर दिया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा में 8911 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमे 5105 उत्तीर्ण, 2723 अनुत्तीर्ण, 1026 पूरक हुए तथा 57 परीक्षार्थीयों के परीक्षा परिणाम रोके गए हैं.

परीक्षा परिणाम अधिसूचना - PDF


अन्य सम्बंधित खबरें