
बलौदा : बाइक में गांजे की तस्करी करते 2 युवक गिरफ्तार, 3 लाख का गांजा जप्त
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर के फॉरेस्ट नाका के पास पुलिस ने दो तस्करों को गांजे की तस्करी करते पकड़ा है. तस्करों के कब्जे से 3 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है. 28 सितम्बर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि पदमपुर उड़ीसा तरफ से 02 व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करनें वाले हैं.
सुचना के बाद पुलिस सिरपुर फ़ॉरेस्ट नाका पहुंची और तस्करों का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान उड़ीसा की ओर से एक मोटर सायकल आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया. उक्त मोटर सायकल होण्डा क्रमांक OD 17 J 7154 को सुशांत महानंद पिता कमल महानंद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बमरीत थाना जगदलपुर जिला बरग उड़ीसा चला रह था. देवानंद हरिजन पिता डमरू हरिजन 21 वर्ष निवासी बमरीत थाना जगदलपुर जिला बरगढ पीछे बैठा था.
आरोपीयों के कब्जे से एक चितकबरे रंग के बैग के अंदर रखे 06 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 3 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल होण्डा क्रमांक OD 17 J 7154 किमती 30,000 रूपये जुमला किमती 3,30,000 रूपये को जप्त किया गया. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट का पाये जाने से उन्हें गिरफ्तार किया गया.