news-details

सिघोड़ा : रात्रिकालीन क्रिकेट के दौरान उधार में गुटखा देने से मना करने पर मारपीट

सिघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बोईरमाल में रात्रिकालीन क्रिकेट के दौरान उधार में गुटखा देने से मना करने पर एक व्यक्ति से गाली गलौच कर मारपीट की गई.

ग्राम बोईरमाल निवासी मोहित पटेल ने बताया कि 06 मई 2025 को गांव मे रात्रिकालीन क्रिकेट खेत मे हो रहा था, जहाँ उसका पोता टिकाराम पटेल पान गुटखा आदि सामान बेच रहा था.

मोहित पटेल ने बताया कि 04 मई 2025 को उसके पोता से गनपत नायक उधारी मे गुटखा लिया था, जिसके बाद 05 मई 2025 के गनपत नायक द्वारा फिर से उधार मांगा तो मोहित के पोता ने मना कर दिया जिसके कारण से गनपन मोहित के पोता को अश्लील गाली गलौच कर वाद विवाद किया तथा जान से मारने की धमकी दिया.

इसक बाद मोहित ने गनपत तो समझाइस दिया तो 06 मई 2025 के रात्रि 10-11 बजे जहाँ क्रिकेट खेल रहे थे वहां गनपत नायक आकर मोहित को अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मे रखे धारदार वस्तु से मारकर सिर मे चोट पहूंचाया.

घटना के बाद डायल 112 बुलाकर मोहित को ईलाज कराने सीएचसी सरायपाली गये, घटना को गांव के भीमसेन पटेल, संतलाल पटेल, एवं जयपाल देखे एवं सुने है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें