news-details

BREAKING : ‘नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है, इस पर जनता का हक है’, मोदी ने कहा – किसी को इस पर कब्जा करने नहीं दूंगा

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को नगरनार स्टील प्लांट के साथ-साथ करोड़ों रुपए की योजनाओं का सौगात दी है। इस अवसर पर मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे शब्द लिख लिजिए कि भविष्य में छत्तीसगढ़ की जनता रोजगार के लिए बस्तर आएंगे।


मोदी ने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए कहा कि आज यहां आप सबकी उपस्थिती बता रही है कि कांग्रेस के भ्रम को जनता ने तोड़ दिया। बस्तर के स्टील प्लांट को हड़पना चाहते हैं। प्लांट को अपने घर का तिजोरी भरने का साधन बनाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि यह बस्तर का स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है। मोदी इसका मालिक नही है। कोई कांग्रेस के नेता को इसका मालिक नही बनने दूंगा। इस पर हक बस्तर के आदिवासी जनता का है। किसी भी हालत में इस पर कब्जा कांग्रेसियों का होने नही दिया जाएगा।






अन्य सम्बंधित खबरें