news-details

छत्तीसगढ़ी नाचा महोत्सव 2023 में दिखी संस्कृति की ऐसी झलक कि दंग रह गए लोग

सीतापुर । मंगलवार को दोपहर बाद शहर के एक बड़े मैदान में छत्तीसगढ़ी नाचा महोत्सव 2023 का जोरदार आगाज हुआ। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में हो रहा है। इस कार्यक्रम की खासियत ये रही कि जहां तक नजर गई समूहों में नाचती दिखी महिलाएं और युवतियां । मैदान में बारिश का पानी होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।


एक ही धुन पर झुमता था पूरा मैदान

इस मैदान की खासियत ये है कि इसमें बारिश का पानी होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। यहां पर लोगों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली। जहां कर्मा, सुआ, और शैला की शैली में नृत्य करती हुई युवतियां और महिलाएं दिखाई दीं। इन लोगों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दे रही थीं। समाचार लिखे जाने तक यहां नाचा महोत्सव 2023 पूरे शबाब पर था।




अन्य सम्बंधित खबरें