news-details

महासमुंद : छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की पहचान है सुवा नृत्य - नरेश नायक

महासमुंद | ग्राम अछरीडीह में बाजार चौक के युवाओं द्वारा सुआ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया | सुवा नृत्य के आयोजन में बतौर अतिथि के रूप में शामिल जिला विद्यार्थी प्रमुख नरेश नायक ने गांव के युवाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य के आयोजन को छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को जीवित रखने का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि सुवा नृत्य, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हमे विरासत में मिला हुआ साथ ही सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण हिस्सा है | हमारे पूर्वजों के जमाने से चली आ रही सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति आज भी पर्व और अन्य आयोजनों को बहुत खास और आत्मविभोर करता है | 

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हमारी माताएं, बहन,और बेटियों की टोली खुशी खुशी उत्साह से सुवा नृत्य के लिए घर घर जाकर आनंद का वातावरण निर्मित करती है | नरेश नायक ने आज के व्यस्त और आधुनिक समय मे भी सुआ नृत्य की परंपरा को बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सुआ नृत्य की इस परंपरा को हमे सहेजे रखने की आवश्यकता है | नरेश नायक ने आयोजको और भाग लेने लेने वाली टोलियों को शुभकामनाएं प्रदान किया |

कार्यक्रम अतिथि के रूप में देवेंद्र चंद्रकार डिगश भाई सोमेश भाई अमन भाई साथ ही सभी गणेश समिति के सदस्यों में मानिक राम सोनवानी गोलू साहू विजय साहू रितेश साहू सहित समिति के सभी कार्यकर्ता एवम ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे |


अन्य सम्बंधित खबरें