news-details

सांकरा : खड़ी ट्रक से कार की भिडंत, 1 की मौत 3 घायल

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनडीपा के पास एनएच-53 रोड किनारे खड़ी ट्रक से कार की भिडंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. 3 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम चैनडीपा निवासी कोटवार ने पुलिस को बताया की 25 अक्टूबर को सुबह चैनडीपा चौक के पास ट्रक क्रमांक CG 04 DW 8884 का चालक अपने वाहन को नो पार्किंग जगह में तथा बिना कोई संकेत के असुरक्षित ढंग से लापरवाहीपूर्वक खडा कर कहीं चला गया था.

सरायपाली की ओर से आ रही कार क्रमांक OD 15 F 0044 उस खड़ी ट्रक में टकरा गयी, जिससे कार के ड्रायवर सीट के बगल सीट में बैठे युवक को गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. कार में बैठे अन्य लोगों को चोटें आई है. कार चालक आनंद बडगईया के चेहरा, सिर, सीना में चोट लगा है. बगल सीट में बैठे ऋषीधर बड़गतिया पिता आनंद उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 30 साखीबाड़ा सम्बलपुर उड़िसा की गंभीर चोट आने से मौत हो गयी.

कार में बैठे पुष्पलता बडगईया, प्रणिशा बडगईया घायल हो गए. उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु बसना ले जाया गया. पुलिस ने मामले कि रिपोर्ट के बाद ट्रक क्रमांक CG 04 DW 8884 के चालक खिलाफ 283-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें