news-details

महासमुंद : जहर सेवन करने से बिगड़ी तबियत, ईलाज के दौरान मौत

महासमुंद थानान्तर्गत ग्राम झालखम्हरीया में जहर सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की ग्राम झालखम्हरीया निवासी कुम्भराम ध्रुव पिता सगनू राम उम्र 53 साल ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया. ताभियत बिगड़ने पर उसे ईलाज के लिए अम्बेडकर अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की घटना 30 सितम्बर की है.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से असल नंबरी मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें