
महासमुंद : ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत
महासमुंद के कांग्रेस भवन चौक के पास स्कूटी में जा रही पति-पत्नी को ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी चालक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 22 नवम्बर को दोपहर करीब 1 बजे बागबाहरा से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG 04 NG 7051 के चालक ने अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए महासमुंद पान सेंटर की सड़क की ओर से रेल्वे स्टेशन की सड़क की ओर जा रही टीव्हीएस स्कूटी पेप्ट क्रमांक CG 04 CY 1462 को दाहिने साईड से ठोकर मार दिया, जिससे स्कूटी पेप्ट क्षतिग्रस्त हो गया.
स्कूटी चालक एम. हरि कृष्ण राव को चोटे आई है.
स्कूटी में पीछे बैठी उसकी पत्नी एम कृष्ण वेणी राव के सिर में ट्रक का चक्का निकलने से एम कृष्ण वेणी राव की मौके पर ही मौत हो गई एवं स्कूटी पेप्ट के चालक एम हरि कृष्ण राव को घायल अवस्था में उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया, जहाँ से रिफर करने पर उचित ईलाज हेतु रायपुर रिफर गया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक को आगे स्वामी चौक में छोड़कर फरार हो गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.