
पटेवा : गौठान से सबमर्सिबल पंप व केबल वायर चोरी, सरपंच ने दर्ज करायी शिकायत
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकबेड़ा के गौठान से सबमर्सिबल पंप व केबल वायर चोरी हो गई. सरपंच में मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम चौकबेड़ा निवासी रेवाराम चन्द्राकर वर्तमान में ग्राम पंचायत चौकबेड़ा का सरपंच है. वर्ष 2018 में सौर सुजला योजना के तहत इकाई इकोजेन सलूशन रायपुर द्वारा 3 HP डी. सी. सबमर्सिबल पंप ग्राम पंचायत चौकबेड़ा को प्रदाय किया गया था, जिसे पंचायत द्वारा गांव के गौठान में लगाया गया था, जो वर्तमान में चालू हालात में था.
14 अक्टूबर को शाम करीब 06 बजे पंप चल रहा था. 15 अक्टूबर को सुबह 07 बजे सरपंच ने जाकर देखा तो उक्त 03 HP सोलर पंप साथ में सबमर्सिबल पंप में लगे 55 मीटर कॉपर केबल वायर व 55 मीटर स्टील सपोर्टिंग वायर कीमती करीबन 30,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली.
चोरी की सूचना सरपंच ने ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंच व गौठान में काम करने वाले महिला स्व-सहायता समूह को दी थी. बाद में घटना की लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुन्द को दिया. चोरी हुए सामान व अज्ञात चोर का पता तलाश किया जा रहा था. पता नहीं चलने पर 24 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.