news-details

महासमुंद : दो मोटर सायकल की भिडंत, एक की मौत

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम कोसरंगी के पास एनएच 353 के पास दो मोटर सायकल की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी हुई थी. जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

मर्ग जांच में पाया गया की 10 नवम्बर को बृजलाल भूंजिया पिता हेमलाल भूंजिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बी.के. बाहरा अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KU 0535 से अपने काम से महासमुन्द गया था वापस अपने गांव बी.के. बाहरा जा रहा था. ग्राम कोसरंगी के पास NH-353 रोड पर पीछे से जा रही मोटर सायकल CG 04 ND 4239 का चालक पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे बृजलाल के सिर में गंभीर चोट लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी मोटर सायकल CG 04 ND 4239 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें