news-details

महासमुंद : पिकनिक से लौटते वक्त सड़क हादसे में गई दो की जान

महासमुंद थाना क्षेत्र के बेमचा के युवक पिकनिक मनाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आइचर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
 
मर्ग जांच में पाया गया की 24 नवम्बर को ग्राम बेमचा के 20-25 लड़के पिकनिक मनाने गाड़ाघाट पुलिया के पास गये थे. बेमचा निवासी धनेश्वर निर्मलकर पिता लिलक राम निर्मलकर उम्र 23 वर्ष और रमेश सोनी पिता नकुल कुमार सोनी उम्र 26 वर्ष भी उनके साथ गये थे. पिकनिक मनाने के बाद सभी अपने-अपने साधन से वापस अपने गांव बेमचा आ रहे थे. धनेश्वर निर्मलकर एवं रमेश सोनी एक ही मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र. CG 04 ND 0983 में सवार थे. मोटर सायकल को धनेश्वर चला रहा था. पीछे रमेश सोनी बैठा था. लगभग दोपहर 01:30 बजे बालाजी राईस मिल मोड़ के पास परसदा पहुंचे थे.

इसी दौरान महासमुंद से तुमगांव की ओर जा रही आईचर वाहन क्र. CG 15 DZ 6539 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मार दिया. हादसे में धनेश्वर निर्मलकर एवं रमेश सोनी को गंभीर चोटें आई, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों का मौत हो गयी. हादसे के बाद आईचर वाहन का चालक अपने वाहन को लेकर भाग गया और बालाजी राईस मिल के पास ले जाकर खड़ा कर दिया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन आईचर क्र. CG 15 DZ 6539 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 (ए) के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें