news-details

242 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 1 दिसंबर से शुरू…देखें पूरी डिटेल

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 (PCS) के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2023 से शुरू किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट pcs.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

 छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के तहत सबसे ज्यादा सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक और सहकारिता विस्तार ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी.



 आखिरी तारीख

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आवेदन प्र्क्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू किया जाएगा. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 होगाी. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट pcs.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

PSC परीक्षा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ पीसीएस मेन्स परीक्षा का आयोजन 13-16 जून 2024 तक किया जाएगा.

 योग्यता

छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2023 आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

 आयु सीमा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल सूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार की उम्र पदों के अनुसार 21-40 के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को पांच साल ज्यादा उम्र की छूट दी जाएगी. जिसके तहत वे 45 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे.

प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2023 के तहत 242 पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन लेवर से गुजरना होगा. जिसमें पहला लेवल प्रीलिम्स परीक्षा है. प्रीलिम्स परीक्षा में पास उम्मीदवारों को दूसरे लेवल मेन्स परीक्षा से गुजरना होगा. मेन्स परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा.

शुल्क

छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. वहीं दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा.




अन्य सम्बंधित खबरें