news-details

तुमगांव : ट्रक की चपेट में आया सायकल सवार

तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार काष्ठागार में काम करने जा रहे सायकल सवार को ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में सायकल सवार घायल हो गया, उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम पिरदा निवासी अश्वनी कुमार ध्रुव सिंचाई विभाग महासमुंद में भृत्य के पद पर पदस्थ है. 28 नवम्बर को उसका छोटा भाई यशवंत कुमार ध्रुव कोडार काष्ठागार डिपो में गांव के भुनेश्वर कुमार ध्रुव, जयराम ध्रुव के साथ काम करने गया था. दोपहर में खाना खाने घर ग्राम पिरदा गया था. खाना खाने के बाद अपने सायकल से NH 53 रोड से कोडार काष्ठागार में काम करने के लिए जा रहा था.

इसी दौरान ट्रक क्रं. CG 07 CC 8743 का चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से यशवंत ध्रुव को ठोकर मार दिया, जिससे यशवंत सायकल सहित गिर गया. हादसे में उसे चोटे आई है.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें