
पिथौरा : श्री किसान कृषि केंद्र दुकान से सामानों की चोरी
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कौहाकुडा के श्री किसान कृषि केंद्र दुकान से सामानों की चोरी हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम बेलर निवासी रामशंकर पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की ग्राम कौहाकुडा में उसका श्री किसान कृषि केंद्र दुकान है. 26 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर बेलर चला गया था. अगले दिन सुबह करीब 7 बजे कौहाकुडा दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर का एक ताला टूटा हुआ था. काउंटर का सामान बिखरा पडा हुआ था. पीछे गोदाम का खिडकी का रॉड मुड़ा तथा गोदाम का दीवाल टुटा हुआ था.
दुकान से 02 बंडल केबल वायर, दो नग 03 HP का मोटर पंप तथा गल्ला में रखे करीबन 15 हजार रूपये नगद तथा सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर जुमला कीमती 95 हजार रूपये कोई अज्ञात आरोपी चोर चोरी कर ले गया है. रामशंकर पटेल आसपास लगातार पता तलाश करते रहा नहीं मिलने एवं चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण 4 दिसम्बर को रामशंकर पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.