
महासमुंद : ड्यूटी से लौट रहे सिक्यूरिटी गार्ड की पिटाई
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम बरोण्डा बाजार निवासी युवक ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. युवक सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है. वह ड्यूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ मारपीट हुई.
ग्राम बरोण्डा बाजार निवासी नरेन्द्र यादव ने पुलिस को बताया की वह सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है. 07 दिसम्बर को शाम करीब 7 बजे वह महानदी रेसीडेंस से काम करके अपने घर बरोण्डा बाजार जा रहा था. शाम 07:30 बजे स्कूल चौक पहुंचकर ठेला के पास गया. उसी समय उसी के गांव का मिलाप गोस्वामी मिला और पुराने झगड़े की बातों को लेकर वाद-विवाद करने लगा. मना किया तो गालियां देकर मारने के लिए दौड़ाया.
तब नरेन्द्र बचाव-बचाव कहकर अपने घर की ओर गया. आवाज सुनकर नरेन्द्र के मां सुशीला यादव तथा पिता रामानंद यादव आये तब मिलाप गोस्वामी बोला - इसके पहले भी मैं तुम्हे मारा था. तुम अपने आदत से बाज नही आ रहे हो.
मिलाप गोस्वामी नरेन्द्र को हाथ-मुक्का से मारने लगा. माता पिता छुड़वाने आये तो मिलाप गोस्वामी नरेन्द्र की मां को भी मारने लगा. उसी समय मिलाप का भाई लोकेश गोस्वामी तथा उसकी मां अमृता गोस्वामी भी आकर नरेन्द्र की माँ को हाथ मुक्का से मारने लगे. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मिलाप गोस्वामी, लोकेश गोस्वामी व अमृता गोस्वामी के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध कायम किया है.