news-details

बसना : स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकलेगी लॉटरी

सत्र 2024- 25 के लिए स्वामी आत्मानद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना में प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है,शासन से जारी निर्देश के अनुसार 10 अप्रेल से आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है पालक 10 मई तक आवेदन कर सकेगें। प्रवेश हेतु विकास खंड सतरीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी शिक्षा अधिकारी बसना प्रभारी अधिकारी, प्राचार्य सेजेस बसना समन्वयक, संकुल समन्वयक सदस्य, (दो पालक जो शासकीय सेवा में हों)वारिश कुमार, महेश देवांगन पालक सदस्य, एच.के. दास प्रधान पाठक माध्यमिक, एच.आर. साव प्रधान पाठक प्राथमिक को चयन समिति बनाया गया है।

कक्षा पहली से कक्षा पांचवीं तक के प्रवेश प्रभारी एच.आर.साव प्रधान पाठक (प्राथमिक विभाग),कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक प्रवेश प्रभारी एच.के. दास प्रधान पाठक (माध्यमिक विभाग) तथा कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक प्रवेश प्रभारी ए.के.शर्मा व्याख्याता होंगे।
   
कक्षा पहली में प्रवेश लाटरी के माध्यम से दिनांक 13 मई को विद्यालय के सभा कक्ष में संपन्न होगी। तथा शेष कक्षाओं में प्रवेश पिछली कक्षाओं के अधिकतम प्राप्तांक के आधार पर होगी।
   
कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के रिक्त सीट की जानकारी पोर्टल अपलोड करदिया गया है।चयन के लिए लाटरी  13 मई को प्रातः 9 बजे से होगी को होगी प्राचार्य ने पलकों से उपस्थित होने के लिया अपील किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें