news-details

महासमुंद : बिटकॉइन ट्रेडिंग से अधिक मुनाफे की लालच में युवक ने गवाएं 2 लाख 30 हजार.

महासमुंद जिले में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आये दिन ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुँच रहे हैं. पुलिस के पास पहुँचने वाले अधिकतर मामलों में लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग या क्र‍िप्‍टो करेंसी से पैसे कामाने की चाहत में ठगी का शिकार हुए हैं.

एक बार फिर महासमुंद के एक युवक ने क्र‍िप्‍टो करेंसी बिटकॉइन ट्रेडिंग से अधिक मुनाफे की लालच में करीब 2 लाख 30 हजार गवां दिए. जिसके बाद साईबर क्राईम के टोल फ्री नंबर 1930 में शिकायत करने पर उसके 1 लाख 30 हजार रुपये होल्ड हो चुके हैं, वहीँ बाकी के बचे 73 हजार के सम्बन्ध में युवक ने महासमुंद पुलिस से अपनी गुहार लगाईं है.    

परसट्ठी पोस्ट बम्हनी निवासी अरविंद कुमार साहू उम्र 39 वर्ष ने पुलिस को बताया कि 15 मई 2024 को फेसबुक एप पर शेयर मार्केट व स्टाक मार्केट का एक विज्ञापन देखा था, जिसमें ट्रेडिंग कंपनी बिटकॉइन चैनल के संबंध में टेलीग्राम एप पर जानकारी दिया गया था.

विज्ञापन देखकर प्रार्थी ने लिंक पर क्लिक किया तो एक वाट्सअप ग्रुप खुला, जिसमें उसकी चैटिंग के माध्यम से बातचीत होनी शुरू हुई. इसके बाद प्रार्थी ने उस ग्रुप से प्राप्त यूपीआई अकाउंट में अलग-अलग दिनांक में 1000, 2000, 2000, 10000, 33789, 33750, 91250, 30000 रू. कुल 2,03,789 दो लाख तीन हजार सात सौ नोवासी रूपये अलग अलग दिनांक में अपने अकाउंट से मिले हुए यूपीआई के माध्यम से भेजा.

इसक बाद उक्त धोखाघड़ी के संबंध में प्रार्थी ने साईबर क्राईम के टोलफ्री नंबर 1930 में शिकायत किया गया, जिसक बाद धोखाघड़ी की कुल रकम 2,03,789 रूपये में से कुल 1,30,000 रूपये होल्ड हो चुका है. और आनलाईन धोखाघड़ी की कुल रूपये 73789 रूपये के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है. जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें