news-details

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज का रेट...

24 जून, 2024 को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिला है. सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 1133 रुपये की गिरावट देखी गई है. वहीं, चांदी के रेट में भी 1948 रुपये की कमी देखी गई है. इसलिए अगर आप सोने-चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो आज आपके लिए बढ़िया मौका है क्योंकि सोने के रेट में लगभग 1 हजार से ज्यादा और चांदी के रेट में 1900 तक की कमी देखी गई है. आइए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट.

आज यानी 24 जून, सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोने और चांदी दोनों के प्राइस (Gold and Silver Price Today) में गिरावट देखी गई है.

सोने के रेट में 1133 रुपये की गिरावट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 71,613 प्रति दस ग्राम चल रहा है. बात शुक्रवार की करें तो सोना 72746 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज कमी देखी गई है. आज चांदी के रेट में 1948 रुपये की कमी देखी गई है. यानि आज चांदी के एक किलोग्राम का रेट 88718 है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का रेट 90666 था. वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 65598 है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के दाम आज कम हुए हैं.

 आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 71326 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65598  रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53710 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41894 रुपये प्रति 10 ग्राम है.




अन्य सम्बंधित खबरें