
बसना : 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज
छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में
एससी-एसटी समाज के द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर
21 अगस्त को
भारत बंद का आह्वान किया गया है. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने भी बसना में शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है.
इसी तारतम्य में बसना नगर को भी शांतिपूर्ण बंद करवाया जायेगा. तत्पश्चात् राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी बसना के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा.
जानें क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।''