news-details

बसना : प्रधान पाठक गफ्फार खान छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न से सम्मानित हुए

छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा द्वारा सरायपाली में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में प्रधान पाठक गफ्फार खान शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवम अनुकरणीय कार्य करने के कारण  प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद थी। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर, विशिष्ट अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल, स्वर्ण सिंह सलूजा,रोमी सलूजा उपस्थित थे।
              

प्रधान पाठक गफ्फार खान छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न से सम्मानित होने पर बसना बीईओ जे आर डहरिया, विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा , एबीओ विनोद शुक्ला,बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार,शाला प्रबंधन समिति छोटेटेमरी और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।प्रधान पाठक गफ्फार खान ने बधाई देने वाले सभी महानुभावों को धन्यवाद प्रकट किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें