news-details

महासमुंद : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम घोड़ारी के मृतक  नाथूराम बंजारे, ग्राम दर्रीपाली के मृतक  पोखराज ध्रुव, ग्राम चौकबेड़ की मृतिका पार्वती यादव, ग्राम रायतुम के मृतक अभय पटेल तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम पलसापाली के मृतक चंदन सिंग एवं ग्राम झालापाली के मृतक समारू राम भास्कर के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम तुमाडबरी की मृतिका तुलसी रानी एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम शिकारीपाली की मृतिका परमिला बाई के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें