news-details

सरायपाली : पंचायत सचिव के घर से नगदी रकम चोरी, घर और अलमारी का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम.

सरायपाली के महलपारा में रहने वाले ग्राम पंचायत राफेल के सचिव के घर से नगदी रकम चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराइ गई है.  

ग्राम लखनपुर थाना सिंघोड़ा निवासी महेश नायक ने पुलिस को बताया कि वह वर्त्तमान में अपने स्वयं के मकान वार्ड नं0 15 बुढादेव नगर महलपारा सरायपाली में रहता है तथा ग्राम पंचायत राफेल में पंचायत सचिव है.

महेश ने बताया कि 30 सितम्बर 2024 के शाम लगभग 06 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ लखनपुर गया था, जिसके बाद 02 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 06 बजे वापस अपने घर आकर देखा तो घर का दरवाजा मेन गेट का ताला टूटा मिला तथा घर का लाक भी टुटा मिला.

महेश ने बताया कि घर में घुसने के बाद पता चला कि कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कमरे के आलमारी में रखे लगभग 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया. जिसका आसपास पता तलाश करने पर कोई पता नही चला.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें