news-details

तोप का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित एक आर्मी कैंप में एक बड़ा हदसा हो गया, जिसमें दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फट गया, जिससे प्रैक्टिस कर रहे अग्निवीरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना, घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई। अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों घायल हो गए और उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि भारत सरकार ने जून 2022 में रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम का ऐलान किया था।इस योजना के तहत 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है।देश में अग्निपथ योजना शुरू होने के बाद से अग्निवीर इसी क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अग्नि वीरों को तोप के गोले लोड करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था उसी समय अचानक यह पूरा हादसा हुआ।




अन्य सम्बंधित खबरें